कांडाखाळ (द्वारीखाळ , पौड़ी गढ़वाल ) के एक भवन में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन
–
Tibari, Traditional House Wood Art and Carving Art in House of, Kandakhal, Pauri Garhwal
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन–667
संकलन – भीष्म कुकरेती
डबरालस्यूं कंडाखाल से यही सूचना मिली है। कांडाखाळ का प्रस्तुत भवन दुपुर व दुखंड है। भवन में मुख्य कक्षों के द्वारों , मोरियों (खिड़कियों ) में सपाट कटान मिले हैं। भवन में पहले तल के काष्ठ छज्जे (बालकोनी) पर बाहर की ओर ६ खाम (स्तम्भ ) लगे हैं। सभी स्तम्भ सपाट हैं जो ज्यामितीय कटान से निर्मित हुए हैं। खामों के आधार व ऊपरी क्षेत्र में कटान से कलयुक्त स्तम्भ निर्मित हुए हैं। आधार पर स्तम्भ पर छिलपटी (पतली तख्ती ) से स्तम्भों को आकर्षक बनाया गया है।
निष्कर्ष निकलता है कि भवन में ज्यामितीय अलंकरण कटान से भवन आकर्षक बन पाया है।
सूचना व फोटो आभार: विमल उनियाल
यह लेख भवन कला संबंधित है . भौगोलिक स्थिति व मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: यथास्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2022
Tibari, Traditional House Wood Art and Carving Art in House of, Pauri Garhwal
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन निरंतर Ti
bari, Traditional House Wood Art and Carving Art in House of, Pauri Garhwal to be continued
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन निरंतर चलता रहेगा