बेटियों से जग है सारा,
बेटियों से पहचान है,
हिम्मत देती मां-बाप को
बेटियां सम्मान है…..
शिक्षा दीक्षा लेकर बेटी
घर आंगन महकाती है,
जीवन के हर सुख-दुख में,
बेटी साथ निभाती है……
मां का हाथ बंटाती बेटी
पापा की मुस्कान है,
भाई के हाथ रक्षा बंधन
बहन भाई की शान है….
कलम किताबें आखर पढकर
नित नूतन आयाम को गढकर
धरती से अंतरिक्ष नापती,
देखती ना पीछे मुडकर……
शिक्षित होकर शिक्षित करती
ज्ञान प्रकाश फैलाती बेटी
मां-पापा के सपनों को
पंख लगा फैलाती बेटी…..
—–@अश्विनी गौङ अध्यापक विज्ञान
रा0उ0मा0वि0पालाकुराली रुद्रप्रयाग उत्तराखंड