Traditional House Wood Carving Art in Chaukhuta , Nainital;
कुमाऊँ, गढ़वाल, केभवन ( बाखली,तिबारी,निमदारी, जंगलादार मकान, खोली, ) में कुमाऊं शैली की काष्ठ कला, अंकन,अलंकरण, उत्कीर्णन – 635
संकलन – भीष्म कुकरेती
–
नैनीताल से बहुत से काष्ठ कला युक्त भवनों की सूचना मिलीं हैं कुछ विशेष भवन हैं जैसे धानाचूली में।
आज चौखुटा के एक नए प्रकार /शैली के भवन में काष्ठ कला पर चर्चा होगी। भवन बिलकुल नई शैली का है जिस पर ब्रिटिश शैली की छाप साफ़ दृष्टिगोचर होती है।
चौखुटा का प्रस्तुत भवन दुपुर व तिखण्ड दीखता है। भवन के तल तल (ग्राउंड फ्लोर ) मे सपाट काष्ठ कला है। भवन के प्रथम तल में पारम्परिक शैली का जंगला बंधा है जिस पर ४ ५ स्तम्भ हैं। बड़े स्तम्भ सपाट व ज्यामितीय कटान कला युक्त हैं।
आधार में भी लघु जंगल बंधे हैं जिस पर लघु स्तम्भ हैं जो छोटी कड़ी नुमा हैं।
भवन की काष्ठ कला में कोई विशेषता नहीं है किन्तु भवन की निर्माण शैली विशष है।
सूचना व फोटो आभार: नवनीत पाठक
यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत संबंधी। . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: नाम /नामों में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2022