खुनैती ( बिछला बदलपुर पौड़ी गढ़वाल ) में डुकलाण भवन के जंगले में काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन
Tibari, Traditional House Wood Art in House of, Khanaiti , Bichhala Badalpur, Pauri Garhwal
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन -631
संकलन – भीष्म कुकरेती
बदलपुर से भी कई भवनों की सूचना मिली है। इसी क्रम में आज खुनैती ( बिछला बदलपुर पौड़ी गढ़वाल ) में डुकलाण भवन के जंगले में युक्त काष्ठ कला उत्कीर्णन पर चर्चा की जाएगी।
डुकलाण भवन दुपुर व दुखंड है। भवन के तल तल (ground floor ) में कमरों व मोरियों (खिड़कियों ) में सपाट प्रकार की काष्ट कला।
प्रथम तल में काष्ठ छज्जे पर जंगला बंधा है। जंगले में कम से कम दस स्तम्भ दृष्टिगोचर हो रहे हैं (५ एक ओर ) . सभी स्तम्भ चौखट व सपाट व ज्यामितीय कटान के निर्मित हैं। स्तम्भों को ऊपर छूने वाली कड़ी भी स्पॉट ही है चौखट है।
भवन में बाहर कहीं भी मानवीय अलंकरण (देव , पशु पक्षी चिन्ह ) नहीं दृष्टिगोचर होते हैं।
अतः निष्कर्ष निकलता है कि खुनैती ( बिछला बदलपुर पौड़ी गढ़वाल ) में डुकलाण भवन के जंगले में केवल ज्यामितीय अलंकरण की काष्ठ कला उत्कीर्णन विद्यमान है।
सूचना व फोटो आभार: मदन डुकलाण यह लेख भवन कला संबंधित है . भौगोलिक स्थिति व मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: यथास्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .Copyright @ Bhishma Kukreti, 2022
सूचना व फोटो आभार: मदन डुकलाण यह लेख भवन कला संबंधित है . भौगोलिक स्थिति व मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: यथास्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .Copyright @ Bhishma Kukreti, 2022