Arjuna Plant Plantation for Medical Tourism in Uttrakhand —
सार्वजनिक औषधि पादप वनीकरण 13
उत्तराखंड में पर्यटन व आतिथ्य विपणन प्रबंधन -भाग
लेखक : भीष्म कुकरेती (विपणन व बिक्री प्रबंधन विशेषज्ञ )
लैटिन नाम -Terminalia arjuna
पादप वर्णन
अर्जुन सदाबहार वृक्ष है जिसकी ऊंचाई 60 -85 फ़ीट तक पंहुच जाती है। अर्जुन की पत्तियां तिकोनी , फूल पीले व फल 2. 5 -3 . 5 सेंटीमीटर लम्बे होते हैं जिनके अंदर बीज होते है। अर्जुन लगभग सारे भारत में पाया जाता है और नदी , रगड़ के किनारे पाया जाता है। अर्जुन की छाल मंहगी बिकती है
आर्थिक उपयोग
लकड़ी में उपयोग
रेशम उत्पादन में पत्तियां उपयोगी
कई धार्मिक अनुष्ठानों में उपयोग
औषधि उपयोग
रक्तस्राव रोकने , घाव भरने में उपयोग
मूत्र नली में पीप रोकने, कई मूत्र रोग निदान व दस्त में उपयोग
कोलेस्ट्रल व मोटापा कम करने में उपयोग व हृदय रोग औषधि में उपयोग
डाइबिटीज हेतु उपयोग
छाती दर्द में उपयोग
थकावट भगाता है व ऊर्जा लाता है
दंत औषधि व टूथ पेस्ट में उपयोग
यूटेरस की कई बीमारियों में औषधि उपयोग
जलवायु आवश्यकता
भूमि
यद्यपि अर्जुन लगभग हर जमीन में पैदा होता है किन्तु अर्जुन को जमीन के नीचे पानी तल पसंन्द है , लाल मिटटी विशेषतः नदी किनारे जलोढ़ मिटटी में अच्छी पैदावार देता है। रगड़ , गदन किनारे सही भूमि।
अर्जुन जलभरान प्में भी पल सकता है
फल तोड़ने का समय -फूल मार्च से शुरू हो जाते हैं व सितंबर से दिसंबर में पके फल तैयार हो जाते हैं। फलों को सुखाकर बीज प्राप्त किये जाते हैं।
बीज बोन का समय –
मानसून
एक किलो में 700 -800 बीज आते हैं
बीजों को कम से कम 40 घंटे पानी में सोक कर नरसरी में बोया जाता है . अंकुरण समय 50 -70 दिन व अंकुरण प्रतिशत 50 -60 % होता है। 2 -तीन महीने बाद रोपण
रोपण का समय अंकुरण के 2 -3 महीने बाद व 15 महीने पुराने अंकुरित पौधे को भी रोपा जा सकता है।
रोपण हेतु गड्ढों का घनत्व –60 x 60 x 60 cm व गड्ढों के मध्य दूरी 6 x 6 मित्र की यानी एक हेक्टेयर में 275 पौधे लगाए जा सकते हैं
खाद आवश्यकता
शुरुवात में आवश्यक बाद में कम किन्तु खाद आवश्यक है। अति छाया नहीं होनी चाहिए व पहले दो साल ओस से बचाव आवश्यक
सिंचाई आवश्यकता
अर्जुन को वार्षिक 750 -1900 mm वर्षा की व 25 -30 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है
वयस्कता समय
कम से कम 5 वर्ष
कीड़ों , जीवाणुओं से बचाव आवश्यकहै इसलिए कृपया विशेज्ञों की राय लें
विशेषज्ञों की राय आवश्यक है
देहरादून में नाग फार्मेस्युटिकल आर के पुरम व पंतनगर बायो टेक जसपुर में रोपण हेतु पौधे मिलते हैं