नैल (असवालस्यूं ,पौड़ी ) केनैलवाल भवन की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन
Tibari, Traditional House Wood Art and Carving Art in House of, Nail, Aswalsyun, Pauri Garhwal
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन-660
संकलन – भीष्म कुकरेती
नैल (असवालस्यूं पौड़ी ) का प्रस्तुत भवन दुपुर , दुखंड व तीन भागों वाला भवन है। भवन के तल तल ( ग्राउंड फ्लोर ) में कक्षों के सिंगाड़ कलयुक्त हैं। सिंगाड के ऊपरी भाग अर्थात शीर्ष में तोरणम हैं (arch , मेहराब ) . तोरणम व सिंगड़ (स्तम्भ ) में अंकन दर्शनीय नहीं हुए हैं। पहले तल में दो तिबारी व एक जंगल दृष्टिगोचर हुआ है। तिबारी में ६ -६ सिंगाड़ (छह खम्या ) हैं। जंगले में भी ६ खाम या स्तम्भ हैं।
भवन के प्रथम तल में तिबारियों के स्तम्भ व कमरों के सिंगड़ों में साम्यता दिख रही है। तिबारी के सिंगाड़ या स्तम्भ के आधार पर घुंडियां कटी हैं। व ऊपर सपाट हैं। सामन्य गढ़वाली तिबारी के सिंगाड़ों (स्तम्भों ) में पायी जाने वाली पद्म दल कटान नहीं दिखा।
जंगले के खां सपाट हैं और उनमे आधार व ऊपरी भागों में घट या घुंडीया निर्मित हुयी हैं जो सिंगाड़ /स्तम्भ /खामों को आकर्षक बनाते हैं। ऐसा लगता है तिबारी के सिंगाड़ों व जंगलों के सिंगाड़ों के घट में उलटे व सुलटे कमल दल कटान विद्यमान हैं (अंकन )
न्हवन अपनी काल की दृष्टि से भव्य व लैंडमार्क है। भवन में काष्ठ पर ज्यामितीय व कुछ प्राकृतिक अंकन दृष्टिगोचर होता है किन्तु ज्यामितीय कटान का प्रभुत्व है। भवन में देव मूर्ति नहीं दिखीं।
सूचना व फोटो आभार: अमिता नैलवाल /सावित्री नैलवाल
यह लेख भवन कला संबंधित है . भौगोलिक स्थिति व मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: यथास्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2022
Tibari, Traditional House Wood Art and Carving Art in House of, Pauri Garhwal
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन निरंतर Ti
bari, Traditional House Wood Art and Carving Art in House of, Pauri Garhwal to be continued
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन निरंतर चलता रहेगा