सुमल्टा ( कपीरी , चमोली ) के भवन की काष्ठ कला
Traditional House Wood Carving Art from Sumalta , Kapiri , Chamoli
गढ़वाल, के भवन (तिबारी, निमदारी,जंगलादार मकान, बाखली,खोली) में पारम्परिक गढ़वाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन अंकन, –
( काष्ठ कला पर केंद्रित )
संकलन – भीष्म कुकरेती
सुमल्टा (कपीरी , चमोली ) का प्रस्तुत भवन दुपुर व दुखंड है। भवन के तल तल (ground floor ) में कक्ष द्वारों, सिंगाड़ों व खड़कियों में , सामन्य ज्यामितीय कटान की कला है।
सुमल्टा के प्रस्तुत भवन के पहले तल पर काष्ठ छज्जे (बालकोनी ) पर काष्ठ जंगला स्थापित है व जंगले में सपाट चौखट छह से अधिक स्तम्भ (ख़म ) हैं व ज्यामितीय कटान के ही हैं। शीर्ष की कड़ी भी सपाट कड़ी है।
निष्कर्ष निकलता है कि सुमल्टा के प्रस्तुत भवन में ज्यामितीय अलंकरण कटान की काष्ठ कला विद्यमान है। भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है और संभवतया वीरान है।
सूचना व फोटो आभार: आशीष खंडूड़ी
यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत संबंधी . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: वस्तु स्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .