बडोली (चौंदकोट , पौड़ी ) में दो भवन जंगलों (संख्या ३ , ४ ) में काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंक
Tibari, Traditional House Wood Art and Carving Art in House of, Badoli, Ekeshwar Pauri Garhwal
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन–655
संकलन – भीष्म कुकरेती
बडोली (चौंदकोट ) से जितने भी भवनों की सूचना मिली हैं वे सभी जंगले हैं (बालकोनी बाहर स्तम्भों की स्थापना ) व अभी तक किसी तिबारी की सूचना नहीं मिल स्की है। प्रस्तुत छायाचित्र में दो भवन दृष्टिगोचर हो रहे हैं। दोनों भवनों में जंगले बंधे हैं। एक भवन के जंगले में स्तम्भ घने हैं व दस से अधिक अनुमानित हैं व दूसरे भवन के जंगले में स्तम्भ छांटे हैं व पतले हैं।
दोनों भवनों के जंगलों के स्तम्भ सपाट व ज्यामितीय कटान से निर्मित हुए हैं।
दोनों भवनों के जंगलों में केवल ज्यामितीय अलंकरण कटान की ही कला दिखी है।
सूचना व फोटो आभार: सुनील बडोला
यह लेख भवन कला संबंधित है . भौगोलिक स्थिति व मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: यथास्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2022
Tibari, Traditional House Wood Art and Carving Art in House of, Pauri Garhwal
पौड़ी गढ़वाल, के भवनों (तिबारी,निमदारी,जंगलेदार मकान,,,खोली ,मोरी,कोटिबनाल ) में गढवाली शैली की काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , अंकन निरंतर