मिलम (जौहर घाटी ) के एक भवन (२ ) में कुमाऊं शैली की काष्ठ कला अलंकरण, काष्ठ उत्कीर्णन अंकन
Traditional House Wood Carving Art of Milam , Jouhar Valley Pithoragarh
कुमाऊँ,के भवनों ( बाखली,तिबारी , निमदारी,छाजो, खोली स्तम्भ) में कुमाऊं शैली की काष्ठ कला अलंकरण, काष्ठ उत्कीर्णन अंकन -654
संकलन – भीष्म कुकरेती
सीमावर्ती पिथौरागढ़ से अच्छी संख्या में काष्ठ कलायुक्त भवनों की सूचना मिली हैं जो अति विशेष भवन काष्ठ कला की शनि में आते हैं। आज इसी क्रम में अंतिम गाँव मिलम/मिलाम के एक भवन की छाज की काष्ठ कला , अंकन पर चर्चा होगी।
भवन के छायाचित्र से लगता है भवन दुपुर या तिपुर है। भवन के ऊपरी तल में छाज है। मिलम के इस भवन के निचले तल की बौळी (शहतीर ) दृष्टिगोचर हो रही है। बौळी (शहतीर ) सपाट ज्यामितीय कटान से निर्मित है और मध्य में कोई देव प्रतीक या शभं करोति चिन्ह है। शहतीर के नीचे कमरे की मुरिन्ड (शीर्ष ) दोनों किनारे एक एक दीवारगीर (ब्रैकेट ) हैं। इन डिवलगीरों में लकीरों से अंकन हुआ दीखता है।
छाज के स्तम्भ दो दो या चार चार के युग्म उप स्तम्भों से निर्मित हुए हैं। सभी उप स्तम्भ कला दृष्टि से एक सामान हैं। उप स्तम्भ के आधार में उल्टे कमल किपंखुडियों से निर्मित संरचना है जिसके ऊपर ड्यूल है , ड्यूल के ऊपर एक घट नुमा आकृति अंकित हुयी है जिसके ऊपर उर्घ्वगामी पद्म पुष्प संरचना अंकित हुयी है। यहां स्तम्भ में फर्न नुमा आकृति अंकित हुयी है। इसके ऊपर स्तम्भ लौकी आकार ले लेता है व जहां महीन आकार है वहां से उपरोक्त संरचना पुनः अंकित हुयी है।
ऊपर शीर्ष में स्तम्भों से प्रत्येक छाज का एक तोरणम निकलता है। तोरणम के स्कन्धों में अंकन हुआ है किन्तु अति महीन है।
छाज का एक ढक्क्न खुला है व दूसरा ढक्क्न सपाट द्वार जैसा है। इन ढक्क्नों के नीचे वर्गाकार संरचना (उप ढक्कन ) कलयुक्त है व बेल बूटे से अंकित हुए हैं उप ढक्कन।
छायाचित्र से साफ़ झलकता है कि भवन व कष्ठ कला उत्तम प्रकार की व शक्तिशाली है काष्ठ शक्ति व गारे माट की दृष्टि से।
भवन की काष्ठ में ज्यामितीय , प्राकृतिक व मानवीय (देव चिन्ह ) अलंकरण की कला दृष्टिगोचर हुयी है।
सूचना व फोटो आभार:आतुशी देशपांडे (सचिदा नंद सेमवाल द्वारा )
यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत संबंधी। . भौगोलिक मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: नाम /नामों में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .